पानीपत में युवक ने विदेश जाने की चाहत मैं कर ली आत्मह*त्या, वीजा न लगने के कारण मानसिक रुप से परेशान था युवक !!
पानीपत जिले के बापौली कस्बे के रहने वाले एक युवक ने विदेश जाने की चाहत में आत्मह*त्या कर ली। दरअसल, युवक ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। जिसके लिए उसने करनाल के रहने वाले एक एजेंट से 5 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन न ही उसका वीजा लगा और न रुपए वापस दिए। जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्मह*त्या कर ली। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने करनाल निवासी आरोपी के खिलाफ आत्मह*त्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
राहुल का सपना था विदेश जाना
राजकुमार ने चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गांव गढ़ी भलौर, बापौली का रहने वाला है और तीन बच्चों का पिता है, जिसमें 2 बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा राहुल 23 साल का था, जोकि 12वीं पास था। पिता ने बताया कि करीब 1 साल पहले राहुल को विदेश भेजने के लिए कागज तैयार करवाए थे लेकिन किसी कारण राहुल का ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लग पाया था। फाइल रिफ्यूजल होने के कारण राहुल मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा।
वीजा न लगने के कारण मानसिक रुप से परेशान था युवक
इसके बाद राहुल को करनाल के गांव कारसा का रहने वाला एजेंट कुलदीप शर्मा, नीलोखेड़ी में मिला। कुलदीप ने पेपर तैयार करने के नाम पर उस समय 50 हजार रुपए लिए थे और उस वक्त उसने कहा था कि पेपर तैयार होने के बाद उसे साढ़े 4 लाख रुपए देकर जाना। वहीं, कुछ समय बाद कुलदीप पानीपत आया और राहुल से पैसे लेकर चला गया था।
इसके बाद कुलदीप से वीजा का स्टेटस पूछा, तो उसने कहा कि फाइल रिफ्यूजल हो गई है। राहुल ने उससे रिफ्यूज लेटर मांगा, तो उसने लेटर नहीं दिया। इसके बाद उससे मिलने उसके घर गए, तो उसने कहा कि 6 महीने तक रुक जाओ, उसके बाद वह फिर से वीजा लगवा देगा। वीजा न लगने पर वह पैसे लौटा देगा। बाद में राहुल ने उससे पैसे मांगे तो उसने फिर रुकने को कहा। इसके बाद से उसने फोन नहीं उठाए। जिससे राहुल मानसिक परेशान रहने लगा और उसने फां*सी लगा ली !!