इसराना में रंजिश के चलते कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर की हत्या, एक रिश्तेदार से चल रही थी अनबन, इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार !!
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक युवक को रंजिश के चलते गोली मार दी। आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तीन सगे भाई मौके से फरार हो गए। वहीं, गोली लगने के बाद युवक को खून से लथ-पथ हालत में तुरंत सिवाह बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर पड़ोसी आरोपी तीनों सगे भाइयों पर हत्या समेत आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
पहले घर आए थे तीनों आरोपी, घर जाते ही गाली-गलौज करनी कर दी शुरु
ओमप्रकाश ने इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव इसराना का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। उसने बताया कि 3 मार्च की रात करीब 8 बजे संदीप उर्फ मीनू, दीपक और दलेल उर्फ प्रदीप उर्फ काला (तीनों सगे भाई) निवासी इसराना उसके घर पर आए और तीनों उससे गाली-गलौज करने लगे। तीनों ने कहा कि अपने बेटे जितेंद्र को बाहर निकालो।
पड़ोसी बलवान की बैठक में हुई वारदात
पिता ने बताया कि आरोपी संदीप के हाथ में रिवॉल्वर थी। ओमप्रकाश ने उन्हें कहा कि जितेंद्र बाहर गया हुआ है, मुझे बताओ क्या बात है। इसके बाद तीनों भाई पड़ोसी बलवान की बैठक की तरफ चल पड़े। जिनके पीछे-पीछे ओमप्रकाश अपनी पुत्रवधू प्रमिला औऱ पत्नी मूर्ति के साथ गया। बलवान की बैठक में जितेंद्र बैठा हुक्का पी रहा था। जितेंद्र के पास भतीजा तेजबीर भी बैठा हुआ था।
बैठक में पहुंचते ही जितेंद्र की छाती में मारी गोली
तीनों भाई बैठक में पहुंचे और वहां पहुंचते ही जितेंद्र के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरु कर दी। इसके बाद उसे पकड़ लिया और संदीप को कहा कि इसको सीधी गोली मार दें। इसके साथ ही संदीप ने जितेंद्र की छाती में गोली मार दी। जिसके बाद तीनों आरोपी वहां से मौके पर फरार हो गए। इसके बाद जितेंद्र को खून से लथ-पथ हालत में तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया !!