सीआईए थ्री पुलिस टीम ने महिला से मोबाइल झपटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने चोरी करने की वारदात को किया स्वीकार !!
सीआईए थ्री पुलिस टीम ने महिला से मोबाइल झपटने वाले आरोपी को नहर बाइपास पर देशवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि आरोपी की पहचान नरेश उर्फ विक्की निवासी सौंधापुर चौक के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को रविवार देर शाम गश्त और जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एक्टिवा पर सवार होकर दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर देशवाल पेट्रोल पंप के पास घुम रहा है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नरेश उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी सौंधापुर चौक के रूप में बताई।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने की वारदात को किया स्वीकार
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 25 फरवरी की देर शाम उक्त एक्टिवा पर सवार होकर परशुराम धर्मशाला के नजदीक गली में पैदल जा रही एक महिला से फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में मधु पत्नी दलीप निवासी माधोपुर छपार बिहार हाल किरायेदार संजय कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी ने फोन झपटमारी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर पुलिस ने पूछताछ में बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया !!