पानीपत में इंसानियत एक बार फिर हुई शर्म*शार, कूड़े के ढेर में पड़ा मिला 4 महीने का भ्रू*ण, खू*न से सनी चादर देख हुआ शक !!
पानीपत शहर में एक बार फिर इंसानियत शर्मशार हो गई। आपको बता दें कि पानीपत में दिनदहाड़े एक कारोबारी की कोठी के पास भ्रू*ण मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, भ्रू*ण पड़ा देख उद्यमी की कोठी पर काम करने वाले नौकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पुलिस ने भ्रू*ण फेंकने वालों की जानकारी भी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद भ्रू*ण को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर श*वगृह में रखवा दिया गया है। सिटी थाना पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
खू*न से सनी चादर देख हुआ शक
बता दें कि मामला शहर के जाटल रोड पर कारोबारी पालीवाल की कोठी वाली गली का है। जहां करीब दिन के साढ़े 3 बजे कोठी के साथ वाली गली में कूड़े के ढेर के पास खू*न से सनी एक चादर पड़ी देखी और शक होने पर चादर को थोड़ा हटा कर देखा, तो उसमें भ्रू*ण लिपटा हुआ पड़ा था।
जोकि करीब 4 महीने का था। मौके पर पुलिस ने कई लोगों ने चादर फेंकने वालों के बारे में जानने के लिए पूछताछ भी की, लेकिन कुछ नहीं पता लगा। लेकिन, क्षेत्र सीसीटीवी से लैस है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी किसी न किसी कैमरे में कैद जरूर हुए होंगे। हर कैमरे की जांच की जा रही है !!