किंगलैंड वाटरपार्क में घूमने गई पहली कक्षा की छात्रा की हुई मौ*त, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के टीचर लाए थे घुमाने, ध्यान नहीं देने पर डू*बी ||
हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा हा*दसा हो गया। बता दें कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 साल की एक बच्ची स्कूल वालों के साथ वाटर पार्क में घूमने गई थी लेकिन स्कूल वालों के ध्यान न देने की वजह से वह डूब गई और मौके पर ही मौ*त हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को उसके स्कूल के शिक्षक अन्य बच्चों के साथ घुमाने के लिए लाए थे। मृ*तक बच्ची की पहचान संजय कॉलोनी गली नंबर-1 निवासी हितेशी जैन के रूप में हुई है।
जब सभी बच्चे वाटर पार्क में नहा रहे थे, उसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में वाटर पार्क में डूब गई। जब काफी देर बाद बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी, जिसके बाद शिक्षक उसे पास के ही निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ*त घोषित कर दिया।
रेनबो अस्पताल से कॉल आई तो हा*दसे का चला पता: पिता
राजेश जैन ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनकी 3 बेटियां थीं और तीनों ही बेटियां कॉलोनी में स्थित गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में पढ़ती थीं। उसने बताया कि स्कूल वोले स्कूल का टूर किंगलैंड वाटर पार्क असंध रोड ले गए थे।
दोपहर को रामलाल चौक स्थित रेनबो अस्पताल से कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनकी 6 साल की बेटी हितैषी की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई है। पिता ने स्कूल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौ*त स्कूल की लापरवाही से हुई है। इसमें वाटर पार्क वालों की भी लापरवाही है। पिता ने दोनों पर कार्रवाई करने को कहा।
टूर के लिए स्कूल वालों ने लिए थे 600 रुपए: पिता
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की बड़ी बेटी तृप्ति 10वीं कक्षा में पढ़ती है। मंझली बेटी 13 वर्षीय हर्षा आठवीं कक्षा की छात्रा है। ये दोनों बेटियां भी उक्त स्कूल में ही पढ़ती हैं। गुरुवार को 2 बेटियां वाटर पार्क गई थीं, जिनके लिए पर हेड 600 रुपए स्कूल ने लिए थे।
वाटरपार्क संचालक के खिलाफ लगाई धारा-106
पुलिस जांच अधिकारी योगेश ने बताया है कि वाटरपार्क के संचालक श्रीनिवास पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नहाते वक्त बच्ची पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते वह वाटर पार्क में डूबी है ||