सोनीपत में 3 महिलाओं ने फर्नीचर कर्मचारी के साथ अ*श्लील वीडियो बनाकर की पैसो की डिमांड ||
हरियाणा के सोनीपत में 3 महिलाओं ने फर्नीचर कारोबारी की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद महिलाओं ने कारोबारी को रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 5 लाख रुपए की डिमांड की। वहीं, दुकानदार को फर्नीचर का काम कराने के बहाने घर बुलाया गया था, जिस दौरान महिला ने अपने कपड़े उतारे और दुकानदार को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और पैसे मांगने शुरू कर दिए।
पानीपत में उरलाना कलां के रहने वाले कुलदीप ने सोनीपत पुलिस को बताया कि फिलहाल वह अपनी ससुराल सोनीपत के लहराड़ा में रह रहा है। शहजानपुर गढ़ गांव में उसकी फर्नीचर की दुकान है। उसने बताया कि उसके पास मोबाइल पर एक महिला की कॉल आई। उसने खुद का नाम प्रीति बताते हुए कहा कि उसका ककरोई रोड पर मकान है। उसे फर्नीचर का काम करवाना है।
3 महिला और एक आदमी मिला
कारोबारी ने बताया कि 30 जून की दोपहर को वह महिला द्वारा बताए गए पते पर पहुंचा। जिस दौरान उसे मकान में 3 महिलाएं और एक आदमी मिला। वे उसे कमरे के अंदर ले गए और फिर चारों ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कारोबारी का आरोप है कि इसके बाद वे जबरदस्ती उसके कपड़े उतारने लगे, जिसके बाद उसने विरोध किया और शोर मचाया।
सभी लोग एक महिला को प्रीति नाम से पुकार रहे थे। तभी उसे अपने सारे कपड़े उतार लिए। तभी दूसरी महिला ने कहा कि मंदीप, प्रीति के साथ इसकी वीडियो बना दो। इसके बाद सभी ने उसे बलात्कार के केस मे फंसाकर जेल मे डलवा देंगे।
खाते में ट्रांसफर कराए 14 हजार 500 रुपए
कुलदीप ने कहा कि वह गरीब आदमी है। उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 10 हजार 500 रुपए जबरदस्ती निकाल लिए और फिर रुपए की मांग की। इसके बाद उसने अपने खाते से गूगल पे द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर 14 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए इस नंबर पर पूनम नाम लिखा हुआ आया था। इसके बाद वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर घर आ गया।
डरते-डरते घरवाली को बताई पूरी घटना
कुलदीप ने बताया कि फिर उसके पास दोबारा से फोन आया कि अभी बाकी रुपए दे दे, नहीं तो तुझे बलात्कार के केस मे फंसवा देंगे। उसके पास जितने रुपए थे, उसने वो दे दिए, अब उसके पास कुछ नहीं है। उसने इसके बाद सारी बातें डरते डरते अपनी घरवाली को बता दी। इसके बाद उसने 18 जुलाई को इस वारदात की सूचना थाने में दी।
सोनीपत सिटी थाना के जांच अधिकारी ASI बृजपाल ने बताया कि पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर तीन महिलाओं व एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 388,34 IPC के तहत 18 जुलाई को केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ||