Uncategorized

मुरथल रोड पर हो गया एक बड़ा हा*दसा, नगर निगम की लापरवाही के चलते ड्रेन के मैन हॉल में गिरा 13 साल का बच्चा, देर रात निकाला गया बाहर ||

सोनीपत में मुरथल रोड पर नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले नाले में 13 वर्षीय छात्र डूब गया। देर रात तक उसकी तलाश की गई। हादसे के बाद नगर निगम ने नाले से पानी निकालने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद छात्र नाले में बेहोश पड़ा मिला। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया।

बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। श*व का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।

ड्रेन में छात्र को तलाशती हुई एनडीआरएफ टीम।

पिता खुद उतरे बेटे को तलाशने, लेकिन हो गए असफल

मृतक के पिता राजू ने बताया कि उनका बेटा सीमेंटेड नाले से होकर मुरथल अड्डा चौक की तरफ जा रहा था। वह अचानक खुले मेन हॉल से नीचे गिर गया और पानी में डूब गया। इस दौरान जब उनके छोटे बेटे ने उन्हें बताया तो वह मौके पर पहुंचे और खुद नाले में उतरकर 13 वर्षीय बच्चे विवेक को तलाशने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह असफल रहे।

पिता ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर खुले मेन हॉल को ढक्कन से ढक दिया जाता तो ये हादसा होने से बच जाता। गोताखोरों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगर निगम के जरिए ड्रेन नंबर 6 को पक्का किया गया था। जिसके बाद इस सीवरेज का ढक्कन नहीं लगाया गया।

भाई रोने लगा तो हादसे के बारे में चला पता
उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव मयाऊ निवासी राजू उर्फ चेतन करीब आठ साल से परिवार सहित मुरथल रोड स्थित आदर्श नगर में रहते हैं। उनका बेटा विवेक (13) मुरथल अड्डा के पास स्थित राजकीय स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है।

विवेक मंगलवार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर अपना बैग रखकर छोटे भाई पवन और पड़ोस के एक अन्य बच्चे के साथ मुरथल रोड की तरफ मंडी से खाने का सामान लेने गया था। वापस आते समय वह ड्रेन पर खुले मैनहोल में गिर गया। उनके साथ चल रहा उनका भाई पवन रोने लगा।

राहगीरों ने पूछा तो उसने भाई के मैनहोल में गिरने की बात कही। पिता राजू मौके पर पहुंचे और खुद मैनहोल में उतर गए। पुलिस, नगर निगम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ड्रेन में एक तरफ का पानी रोक कर ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ ड्रेन में उतरे गोताखोरों ने बालक की तलाश की। देर रात छात्र का शव बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *