बुधवार रात को बैंक में हुई थी चोरी ओबीसी बैंक को दुरुरत करने का काम शुरू, बैंक का कामकाज ठप
सोनीपत(
आदेश त्यागी ) सैदपुर के ओबीसी बैंक में बुधवार की रात को हुई चोरी के बाद से ही बैंक में कामकाज बंद कर दिया गया है। बैंक में हुई वारदात के बाद बैंक को सुरक्षा के लिहाज से दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत टूटे सीसीटीवी ठीक करने के साथ ही मरम्मत की जा रही है। इसके साथ ही बैंक की नेट सेवाएं भी बाधित हैं। ऐसे में जब तक नेट सेवाएं दोबारा से शुरू नहीं हो जाती है तब तक बैंक में काम काज बंद ही रहेगा।

बुधवार की रात को चोरों ने सैदपुर में स्थित ओबीसी बैंक को अपना निशाना बनाते हुए उसमें रखी लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि चुरा ली थी। मामले की जानकारी बैंक प्रबंधन को सुबह बैंक खुलने के दौरान पता चली थी। जिसके बाद मामले से पुलिस को सूचित करवाया गया था। मामले के पटाक्षेप के लिए पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है, जोकि बारीकि से मामले में खंगाल रही हैं। अब पुलिस के सामने यह चुनौती होगी कि सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्योंकि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद को ढका हुआ था। वहीं बैंक प्रबंधक संतोष का कहना है कि बैंक के मानकों की दृष्टिï से पूर्ण रूप से ठीक करने के बाद ही बैंक में लेन-देन शुरू किया जा सकता है। हाल समय में नेट सेवाएं भी बाधित हैं। कुछ दिनों के लिए लोगों को परेशानी उठानी होगी।